पीतल नगरी मुरादाबाद के पीतल -धातु की कला आकृति
Main Article Content
Abstract
पीतल शब्द पीत से बना है और संस्कृत में पीत का अर्थ पीला होता हैA मुरादाबाद न केवल उत्तर प्रदेश अपितु समुचित देश में पीतल पात्रों का प्रमुख केंद्र हैA यहा¡ प्रत्येक गली-म©हल्ले में पीतल के करोबार से संबंधित लोग मिल जाते हैंA मुरादाबाद के पीतल पात्रों की मांग भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया जैसे देशों में भी हैA मुरादाबाद का पीतल करोबार तथा पीतल पात्र अनेक विशेषताओं को संजोय हुए हैA यह देश की उत्कृष्ट कलाकारी का नायाब नमुना प्रस्तुत करता हैA यह अनेक लोगों के रोजगार का जरिया भी हैA इसने मुरादाबाद को विश्व मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दी हैA करोबार तथा पीतल पात्रों की इन्हीं विशेषताओं को ध्यान में रखकर यह शोध पत्र लिखा जाएगा। इस शोध कार्य में पीतल करोबार की अपेक्षा उसकी मूल इकाई अर्थात पीतल पात्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगाA लोग पीतल नगरी मुरादाबाद से परिचित नहीं है इसलिए उनके पीतल धातु के कला को लोगों के समक्ष उजागर करनाA